Madhu Arora

Add To collaction

अनोखी दोस्ती

अनोखी दोस्ती
भाग 6
अब तक आपने पढ़ा कोयल और विनय दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबने लगे। कोयल को विश्वास होने  लगा कि विनय में धीरे धीरे परिवर्तन आ रहा है।
उधर कोयल ने अपनी सारी सेविंग्स तोड़कर विनय को ₹500000 दे दिए विनय बोलता है
कोयल "यू आर द बेस्ट वाइफ"।
कोयल को गले लगा लेता है।

उधर नंदिनी और रेखा आपस में बातें करते हैं नंदनी बोलती है अब तो भैया कोयल को बहुत प्यार करने लगे हैं ।धीरे-धीरे बदल रहे हैं।

अब तुम अपनी सुंदर बहू लाने की इच्छा कैसे पूरी करोगी रेखा हंसते हुए।

" मुझे विनय के बारे में सब कुछ पता है उसकी पसंद ना पसंद मुझे अच्छे से पता है तू चिंता मत कर। बस यह कुछ दिन का ही खेल है"।

कोयल का हाथ पकड़ते हुए
कोयल मैंने तुम्हारे साथ पहले बहुत गलत किया 'मुझे माफ कर दो'

विनय को पैसे देने के बाद कोयल की लाइफ में खुशियां आने लगी थी। पति पत्नी दोनों एक साथ बहुत खुश थे।
एक दिन अचानक से कोयल की तबीयत खराब होने लगी उसको चक्कर आने लगे उससे खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था वह ऑफिस भी नहीं जा पाती मैनेजर बार-बार फोन कर रहा था उसके बावजूद भी कोयल बहुत सारी इंपॉर्टेंट मीटिंग अटेंड नहीं कर पाती उसके शरीर में तो जैसे बिल्कुल ताकत ही नहीं बची थी।

उधर बॉस फोन पर फोन कर रहे थे और बोले मुझे नहीं पता था "कोयल तुम इतनी केयरलैस हो जाओगी"।

कोयल बोली आई एम सॉरी सर" मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है, मैं उठ भी नहीं पा रही हूं।"

बोस बोलते हैं यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है तुम्हारी है.
तुम देखो अगर तुम जल्दी ऑफिस नहीं आई तो हमें कोई और रखना पड़ेगा। 20 दिन बीमार रहने की वजह से कोयल बहुत कमजोर हो गई थी।

पर वह तैयार होकर जैसे तैसे ऑफिस जाने के लिए निकली
उसकी सास रेखा देवी बोलती है" घर का काम करने बोलो तो महारानी की तबीयत खराब है।" सब बीमारी की एक्टिंग करती हो अब देखो सज धज कर ऑफिस जा रही है देखो तो जरा इसको

कोयल मम्मी जी मेरी तबीयत आज भी ठीक नहीं है। अगर मैं ऑफिस नहीं गई तो वह मुझे नौकरी से निकाल देंगे। इसीलिए ऑफिस जा रही हूं ,

रेखा देवी बोलती हैएक बात और सुन ले! "जैसे तुम मुझे हर महीने पैसे देती आ रही है वैसे ही देती रहना अगर इस घर में रहना है वरना मैं धक्के मार कर तुम्हें घर से बाहर निकाल दूंगी।'

वहांँ पर मैनेजर और यहां पर सास दोनों तरफ से कोई भी कोयल को समझने वाला नहीं था।

उस दिन  ऑफिस तो चली गई पर कोयल से वहांँ काम नहीं हो रहा था उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उसको क्या हुआ है।
उसे बार-बार चक्कर आ रहे थे। और नींद भी आ रही थी।

"कोयल कोयल तुम्हारी तबीयत बहुत खराब लग रही है"

तुम इस हाल में काम नहीं कर सकती।जाओ घर चली जाओ और जाकर आराम करो।

6:00 बजे घर वापस आ गई आते ही वह चेयर पर बैठ गई।
थोड़ी देर में अपने बेड पर लेटी ,लेटते ही पता नहीं कब उसको नींद आ गई ।उसको कुछ पता नहीं लगा, आधी रात को अचानक से उसकी नींद खुल गई ।भूख भी बहुत तेज लगी थी ,पर उसको कोई खाना खाने के लिए थोड़ा ही बुलाने वाला था ।

जैसे तैसे चलते चलते वह किचन तक पहुंची पर किचन में खाने के लिए एक दाना भी नहीं था वह बोली विनय ने भी मुझे डिनर करने नहीं बुलाया।

वह शायद थक कर सो गए होंगे मुझे बहुत वीकनेस फील हो रहा है।

और विनय को अपनी तबीयत के बारे में बताती हूं वह मुझे डॉक्टर के पास ले चलेंगे अब तो बिना डॉक्टर के पास जाए काम नहीं चलेगा। वह धीरे-धीरे विनय के कमरे के पास पहुंँची।

अब तो मैं बिना दवाई के नहीं रह सकती।
पर वहांँ जाकर तो उसके होश उड़ गए।

सिया और विनय आपस में बात कर रहे थे।

सिया ,"ओएमजी कितना सुंदर सेट है।'

"आई लव यू मेरी जान थैंक गॉड तुम्हें यह पसंद तो आया।"

मुझे तो यह पिछले वाले गोल्ड नेकलेस से ज्यादा पसंद आया "वह थोड़ा ओल्ड फैशन का था यह मेरे स्टाइल का है"।
"बट आई लव दिस वन सो प्रिटी आई एम सो हैप्पी"

कुछ भी नहीं जान मैं तो पता नहीं क्या क्या करूं तुम्हारे लिए!
क्या लाता तुम्हारे लिए !
" हां प्रिटी तो है
पर तुमसे ज्यादा नहीं आई एम वेरी हैप्पी। तुम्हें यह पसंद आया "आगे आगे देखो तुम्हारे लिए मैं क्या क्या लाता हूं।
सिया एक बात बताओ

मेरी और अपनी शादी की बात  तुमने  अंकल जी से करी।

हांँ विनय मैंने शादी के लिए बात किया।

हांँ मैंने डैड से बात कर लिया है तुम्हें जल्दी एक अच्छी जॉब मिलने वाली है।

पर झूठे!
तुम तो बोल रहे थे मेरे पास एक भी पैसा नहीं है।
पर हांँ एक बात तो बताओ विनय तुम्हारी तो जाँब भी नहीं है फिर" तुमने इतने सारे रुपयों की व्यवस्था कैसे की और मेरे लिए इतना सुंदर नेकलेस कैसे लेकर आए"।
पैसे तो मैंने उस कोयल से निकलवाए हैं। बेचारी को लगता है मैं उससे प्यार करने लगा हूं जिंदगी भर मैं उसको अपने पास रख लूंगा
माय फुट

वैसे कोयल है कहांँ कई दिनों से दिखाई नहीं दे रही है।
 
अपने कमरे में बीमार होकर पड़ी हुई है।

  सिया तो "जाकर उसको डॉक्टर को दिखाओ ना तुम्हारी वाइफ है"।
  "वाइफ मेरा बस चले तो उसको अभी धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दूं"।
  कोयल को यह सुनकर और बर्दाश्त नहीं हुआ वह अंदर गई और उसने विनय के गाल पर एक तमाचा जड़ दिया।
 
  तेरी इतनी हिम्मत है तूने मुझ पर हाथ उठाया।
 
  गुस्से में विनय कोयल को मारने जा रहा था तभी कोयल बेहोश होकर गिर पड़ी।
 
अच्छा हुआ चलो मर गई!

सिया यह क्या बोल रहे हो ।
सिया कोयल को नजदीक से देखती है वह बोलती है चलो विनय जल्दी से इसे हॉस्पिटल ले जाते हैं।

हॉस्पिटल इसके पीछे कौन पैसे खर्च करेगा बेहतर होगा यह ऐसे ही पड़े पड़े मर जाए।

सिया जो भी हो विनय" यह तुम्हारी वाइफ है"

ओके फाइन तुम इसे नहीं ले जाना चाहते कोई बात नहीं
मै इसे अस्पताल ले जाती हूं।

इलाज के बाद कोयल को होश आने लगता है वह पूछती है सिस्टर सिस्टर मुझे यहांँ कौन लाया।

सिस्टर पहले यह सब छोड़िए एक खुशखबरी है आप मां बनने वाली हैं।
कांग्रेचुलेशन आप मां बनने वाली हैं। सिस्टर यह कह कर चली जाती है।

प्रगनैंसी की बात सुनकर कोयल की खुशी सातवें आसमान तक पहुंच गई।

अब मेरे विनय बदल जाएंगे मुझसे और मेरे और मेरे  बेबी से बहुत प्यार करेंगे।

उस सिया ने उन्हें फंसा कर रखा है। वह तो बहुत अच्छे हैं।
अच्छे नहीं होते तो मुझे हॉस्पिटल क्यों लेकर आते हैं।
मुझे जल्दी से घर जाना चाहिए।

हॉस्पिटल में पूछने के बाद पता चला कि उसका बिल भी दे दिया गया है।

अब कोयल घर पहुंचती है घर पहुंचने के बाद उसके साथ ससुर और विनय की क्या प्रतिक्रिया होती है क्या वे खुश होंगे या नहीं यह सब जानने के लिए पढ़िए अगला भाग
अगर आपको मेरी यह कहानी पसंद आ रही हो तो मुझे लाइक कमेंट जरुर कीजिए और आगे जानने के लिए पढ़िए अगला भाग।
                         रचनाकार ✍️
                         मधु अरोरा
       

   18
3 Comments

Alka jain

27-Jun-2023 07:31 PM

Nice 👍🏼

Reply

Shnaya

27-Jun-2023 06:21 PM

Nice one

Reply

Varsha_Upadhyay

04-Jun-2023 09:19 PM

शानदार भाग

Reply